Jayalalithaa's memorial: 80 करोड़ की लागत से बने जयललिता के स्मारक का चेन्नई में हुआ अनावरण

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु की राजनीति की करिश्माई चेहरा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की नेत्री दिवंगत जे. जयललिता के स्मारक का अनावरण चेन्नई में किया गया है। यह अनावरण आगामी विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

जयललिता के स्मारक का चेन्नई में हुआ अनावरण
जयललिता के स्मारक का चेन्नई में हुआ अनावरण


चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बुधवार को मरीना में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक का अनावरण किया। इस स्मारक का डिजाइन पौराणिक अमर पक्षीफीनिक्सकी आकृति पर आधारित है। तीन साल पहले इस स्मारक की आधारशिला रखी थी।

इस कार्यक्रम में पनीरसेल्वम और विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल भी मौजूद थे। तीनों ने बाद में पूर्व मुख्यमंत्री को उस स्थान पर श्रद्धांजलि भी दी, जहां उन्हें पांच दिसंबर, 2016 को दफनाया गया था। इस मौके पर पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने साष्टांग प्रणाम किया। स्मारक पर जयललिता की एक विशाल तस्वीर पर भी इन नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने मई, 2018 में संयुक्त तौर पर इस स्मारक की आधारशिला रखी थी। यह स्मारक पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामाचंद्रन के कामराजर सलाई के मरीना बीच पर स्थित स्मारक के निकट है।

50,000 वर्ग फुट में फैले इस ढांचे को चेन्नई के मरीना बीच के किनारे 79.75 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। जयललिता समर्थक इस अनावरण समारोह को ठीक से देख सकें इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गईं थीं। मरीना समुद्र तट के पास 15,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।










संबंधित समाचार