जौनपुर: युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस के भी फूले हाथ-पांव

यूपी के जौनपुर में बदमाशों ने दरिंदगी की हदें पार करते हुए गला रेत कर युवक की हत्या कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2024, 3:42 PM IST
google-preferred

जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के उसरौली गांव स्थित दलित बस्ती के बगल बाग में एक युवक की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसका शव बस्ती के बगल में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बगल गाय निवासी कपासिया के सेराज की आरोपियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपियों ने बस्ती के बगल में फेंक दिया इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच जुट गई है।

Published :