जौनपुर के जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान जेई रोहन यादव को किया निलंबित, जानिये निलंबन का यह बड़ा कारण

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शहरी मास्टर प्लान के जूनियर इंजीनियर रोहन यादव को अनियमियता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने की थी जेई के निलंबन की संस्तुति (फाइल फोटो)
जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने की थी जेई के निलंबन की संस्तुति (फाइल फोटो)


जौनपुर: उत्तर प्रदेश शासन ने शहरी मास्टर प्लान के जूनियर इंजीनियर रोहन यादव को अनियमियता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रोहन यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई एवं निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की थी। डीएम के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने रोहन यादव के खिलाफ नलंबन की कार्यवाही की है।

डाइनामाइट न्यूज़  संवाददाता के अनुसार रोहन यादव के खिलाफ पिछले कुछ समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी वर्मा ने हाल ही में उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा था। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उनके खिलाफ निलंबव की संस्तुति दी। 

जेई को अनियमितता के शिकायतों की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया था। उन पर बिना अवकाश लिए गायब रहना, अवैध निर्माण में संलिप्तता के भी आरोप है।यादव पर अवैध वसूली के भी आरोप लगाए गए हैं। इन सभी मामलों की जांच सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से की गई। इसके बाद जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। उनके आदेश पर निलंबन की संस्तुति की गई थी।

विभागीय कार्रवाई व निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी के आदेश पर करते हुए पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया गया था।










संबंधित समाचार