Crime in UP: जौनपुर में दुकानदार ने सामान के पैसे मांगे तो बदमाशों ने मार दी गोली

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र सरोखनपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक मोबाइल फोन दुकानदार को सामान खरीदने पर पैसा मांगने की वजह से गोली मार दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2022, 11:32 AM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र सरोखनपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक मोबाइल फोन दुकानदार को सामान खरीदने पर पैसा मांगने की वजह से गोली मार दी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढिये मौसम विभाग की ये चेतावनी

बदमाशों की गोली का शिकार व्यक्ति गांव के प्रधान चंदन कुमार त्रिपाठी का भाई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कल देर रात हुयी इस वारदात में घायल दुकानदार को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के स्कूल में खाना खाने से 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, जांच के आदेश, जानिये पूरा मामला

अधिक रक्तस्राव होने के कारण चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस के अनुसार जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर बाजार स्थित शरद त्रिपाठी की मोबाइल फोन की दुकान है। बुधवार रात लगभग 09:30 बजे बाइक सवार कुछ लोग आये और अपने मोबाइल फोन में स्क्रीन गार्ड लगवा कर बिना पैसा दिए जाने लगे।

दुकानदार ने पैसा मांगा तो वह लोग दुकानदार को गाली गलौज देते हुए गोली मार दी। हौसला बुलंद बदमाश दुकानदार को गोली मारकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घायल व्यक्ति को आनन फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया।  (वार्ता)

No related posts found.