

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को जापान के मिडफील्डर रेई तचिकावा से एक साल के अनुबंध की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को जापान के मिडफील्डर रेई तचिकावा से एक साल के अनुबंध की घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह 25 वर्षीय मिडफील्डर पिछले सत्र में माल्टा की टीम साइरंस एफसी की ओर से खेला था। पिछले सत्र में तचिकावा ने इस टीम की ओर से 23 मैच में दो गोल किए।
जापान के तचिकावा को माल्टा प्रीमियर लीग में चार साल खेलने का अनुभव है। साइरंस एफसी से पहले वह दो साल के लिए सेंटा लूसिया टीम से जुड़े थे।
No related posts found.