Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप्प, रामबन में भूस्खलन, जानिये पूरा अपडेट

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के बाद मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 February 2023, 12:05 PM IST
google-preferred

बनिहाल/जम्मू: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के बाद मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) असगर मलिक के मुताबिक भूस्खलन रात करीब दो बजे बनिहाल के पास शेर बीबी में हुआ, जिससे कश्मीर जाने वाले ट्रक रास्ते में ही फंस गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मलिक ने बताया, 'पत्थर गिरने के बावजूद, मलबे का एक बड़ा हिस्सा पहले ही हटा दिया गया है। एक बार जब चट्टानें नीचे गिरना बंद हो जाएंगी तो सड़क के बाकी हिस्से को साफ करने में मुश्किल से एक घंटे का समय लगेगा।'

उन्होंने बताया, आज सुबह श्रीनगर की ओर आने वाले वाहनों को यातायात की अनुमति नहीं दी गई।

वहीं, जम्मू में यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सुबह हल्के मोटर वाहनों को अनुमति दी है, लेकिन लगातार चट्टानों के गिरने की सूचना मिलने के बाद फिलहाल यातायात रोक दिया गया है।”

Published : 
  • 21 February 2023, 12:05 PM IST