

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। वोटिंग के दौरान राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यस्था की गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
जम्मू: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इन चुनावों में कुल 299 उम्मीदवार मैदान में हैं। कश्मीर संभाग के 37 और जम्मू के 20 चुनाव क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इसके अलावा सरपंच के 58 पदों और पंच के 218 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं।
डीडीसी और सरपंच के इन चुनावों के मद्देनजर राज्य में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह जगह सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त की बीच वोटिंग जारी है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा।
जिला विकास परिषद के चौथे चरण के लिए सोमवार को वोटिंग हुई थी। जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में कुल 34 सीटों पर 50. 08 फीसदी वोट डाले गए। जम्मू संभाग में 69.31 फीसदी और कश्मीर संभाग में 32 प्रशित मतदाताओं ने वोट डाले।
धार 370 के हटने और जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पहली बार डीडीसी के चुनाव हो रहे हैं। डीसी चुनाव के पहला चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था।