

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक वाहन के रविवार सुबह सड़क से फिसलकर सिंध नाले में गिर जाने से उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक वाहन के रविवार सुबह सड़क से फिसलकर सिंध नाले में गिर जाने से उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ कर्मी बालटाल के रास्ते अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि घायल सीआरपीएफ कर्मियों को वाहन से बाहर निकाला गया और बालटाल आधार शिविर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
No related posts found.