Jammu Kashmir: भूस्खलन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल, जानिये ये खास बातें
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण एक दिन बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को यातायात फिर से शुरू हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण एक दिन बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को यातायात फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मूसलाधार बारिश के कारण रामबन और उधमपुर जिलों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: रामबन में भूस्खलन बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सेवा बहाल
उन्होंने बताया कि राजमार्ग दो तरफा यातायात के लिए है और सभी फंसे हुए वाहनों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य सचिव डॉ अरूण कुमार मेहता ने स्थिति का जायजा लिया और धीमी गति से चलने वाले वाहनों और क्षमता से अधिक सामान ले जा रहे ट्रकों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की जरूरत पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir:: भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और मुगल रोड बंद, जानिये ताजा अपडेट
उन्होंने कार्यकारी एजेंसियों से कहा कि रामबन फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से का काम 15 अगस्त तक और बनिहाल बाईपास का काम इस साल के अंत तक पूरा करें।