

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आंतकी हमले की खबर है। इस हमले में यहां दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं जबकि दो नागरिकों की भी मौत हो गई है। पूरी रिपोर्ट
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर आंतकी हमले होने की खबर है। इस हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं जबकि दो नागरिकों की भी मौत हो गई है।
यह हमला सोपोर में अरमापोरा के पास स्थित नाका पर किया गया। आंतकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया। हमले में दो पुलिस कर्मियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हमले को लेकर अभी और विवरण का इंतजार किया जा रहा है।
हमले के बाद भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस का ऑपरेशन जारी है।
No related posts found.