Jammu Kashmir: शोपियां में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडितों को मारी गोली, एक भाई की मौत

कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ। इस बार आतंकियों ने शोपियां में रहने वाले दो कश्मीरी पंडित भाइयों को निशाना बनाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 August 2022, 1:58 PM IST
google-preferred

कश्मीर: आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। मंगलवार को कश्मीर के शोपियां में रहने वाले दो कश्मीरी पंडित भाइयों को टारगेट करके गोली मारी गई। गोली लगने से एक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक आतंकियो ने दोनों भाइयों को सेब के बागान में गोली मारी गई। इन दोनों भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम के पास बड़ा हादसा, 39 जवानों से भरी ITBP की बस नदी में गिरी, 6 जवान शहीद, कई गंभीर

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक शोपियां के चोटीगाम गांव में आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया। आतंकी हमले का शिकार हुए दोनों भाइयों का नाम सुनील कुमार और पिंटू है।

यह भी पढ़ें: कुलगाम में ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

आतंकियों ने सेब के बागान में काम कर रहे सुनील और पिंटू पर निशाना साध कर हमला किया। पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 16 August 2022, 1:58 PM IST