जम्मू-कश्मीर: ड्रग तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश, करोड़ों की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर की राजौरी जिले की पुलिस ने ड्रग तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस को इस मामले से कई बड़े मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले की पुलिस ने ड्रग तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने पूंछ से जम्मू की तरफ जा रहे एक संदिग्ध से सात किलो हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बतायी जाती है। गिरफ्तार आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है। इस मामले से पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पुंछ और राजौरी में हेरोइन समेत मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद, तीन गिरफ्तार
पुलिस टीम ने राजौरी के धमाके इलाके में नाका लगाकर इस आरोपी को दबोचा। पुलिस को उम्मीद है कि अस गिरफ्तारी से ड्रग तस्करी के बड़े मामलों का पर्दाफाश हो सकता है। आशंका जतायी जा रही है कि गिरफ्तारी आरोपी किसी संगठित ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
राजोरी के एसपी चंदन कोहली ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह हीरोइन की यह खेप पूंछ से जम्मू की तरफ ले जायी जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से बड़े खुलासे होने की आशंका है।