

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक मामले में चार साल से वांछित एक कुख्यात भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक मामले में चार साल से वांछित एक कुख्यात भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि इमरान अली उर्फ लकी के खिलाफ राजौरी में एक लोक सेवक पर हमला करने का आरोप था।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने एक सफल अभियान चलाया और अली को धर दबोचा। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
No related posts found.