Jammu& Kashmir: बीएसएफ का लापता जवान बिहार में अपने घर पर मिला, विभागीय जांच शुरू

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी से कथित रूप से लापता होने के दो दिन बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान बिहार में अपने घर पर मिला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2023, 3:48 PM IST
google-preferred

मेंढर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी से कथित रूप से लापता होने के दो दिन बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान बिहार में अपने घर पर मिला।

उन्होंने बताया कि बालाकोट सेक्टर के भरानी में अग्रिम चौकी से शुक्रवार तड़के इस जवान के लापता होने की खबर आई थी, जिसके बाद बीएसएफ ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता जवान रविवार सुबह बिहार में अपने घर पर मिला और अब इस संबंध में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने बिना अनुमति के चौकी छोड़कर चले जाने को लेकर जवान के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है।

No related posts found.