Jammu Kashmir: सांबा में सैन्य शिविर के भीतर एमईएस कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में स्थित एक सैन्य शिविर के भीतर 22 वर्षीय एक असैन्य कर्मी ने रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सांबा: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में स्थित एक सैन्य शिविर के भीतर 22 वर्षीय एक असैन्य कर्मी ने रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर के बटाला का निवासी सुनील कुमार बाड़ी ब्राह्मन के शिविर में अपने कमरे के भीतर पंखे से लटका मिला।
यह भी पढ़ें |
Indian Army: देश के सैनिक क्यों है तनाव में? जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
उन्होंने कहा कि सैन्य अभियांत्रिकी सेवा (एमईएस) पॉवर स्टेशन में तैनात कुमार ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
सांबा के सैन्य क्षेत्र के पास मिला संदिग्ध बैग, यातायात रहा बाधित