Jammu & Kashmir : राजोरी सैन्य शिविर में मेजर ने की गोलीबारी, फेंके ग्रेनेड , पांच जवान घायल

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सैन्य शिविर के भीतर एक अधिकारी द्वारा कथित तौर पर गोलीबारी और हथगोला विस्फोट करने से दो अधिकारियों सहित कम से कम पांच सैन्यकर्मी घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डेमो चित्र
डेमो चित्र


राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में  एक सैन्य शिविर के भीतर एक अधिकारी द्वारा कथित तौर पर गोलीबारी और हथगोला विस्फोट करने से दो अधिकारियों सहित कम से कम पांच सैन्यकर्मी घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि घटना थानामंडी के पास हुई और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक मेजर रैंक का अधिकारी है, जिसने कथित तौर पर एक शस्त्रागार के अंदर शरण ले रखी थी।

सेना के अधिकारी घटना के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि सूत्रों ने बताया कि सेना ने एहतियात के तौर पर शस्त्रागार के नजदीक के एक गांव को खाली करा लिया है।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी की हालत 'गंभीर' है।

सूत्रों ने बताया कि शस्त्रागार के अंदर कुछ सैनिक भी मौजूद थे और माना जा रहा है कि आरोपी ने उन्हें बंधक बना लिया है।










संबंधित समाचार