जम्मू-कश्मीर: सेना ने नाकाम की बड़ी आतंकवादी साजिश, हथियारों-विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास भारतीय सेना ने भारी मात्रा में गोला, बारूद, हथियार और अन्य विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद करते हुए बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

सेना द्वारा बरामद हथियार
सेना द्वारा बरामद हथियार


जम्मू: जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकवदी साजिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना के जवानों ने रामपुर सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास से हथियारों का एक बड़ा जखीरा एक खास ऑपरेशन के बाद बरामद किया। इसमें भारी मात्रा में गोला, बारूद, हथियार और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं। इसे सीमा पार से पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को भी बड़ा झटका लगा है।

भारतीय सेना ने रविवार को कुछ संदिग्ध गतिविधियों के बाद ने बिना देरी किए अपने सर्विलांस ग्रिड को ऐक्टिव किया और पूरे क्षेत्र निगरानी शुरू कर दी गई। इसके बाद तलाशी के दौरान रामपुर सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद की बरामदगी की। इसके साथ ही आतंकियों की बड़ी साजिश नाकामयाब हुई है।

सेना द्वारा बरामद किये गये हथियारों में 5 ऐके सिरीज की राइफल, 6 पिस्टल, 23 ग्रेनेड औऱ 1200 राउंड से ज्यादा गोला-बारुद शामिल है। यह बरामदगी एलओसी से सटे रामपुरा सैक्टर से बरामद किये गये। यह पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों के लिये यहां गिराये गये हथियार थे, जिन्हें किसी बड़ी आतंकी गतिविधियों में शामिल किया जाना संभव था।

चिनार कोर सेना के अधिकारियों ने बताया कि 30 अगस्त को बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही का पता चला। यह गतिविधियां एलओसी से सटे हुए गांव के पास से नजर आई। दिखा की कुछ लोग सुरंग बनाकर भारतीय क्षेत्र में दिखिल हो रहे हैं। इन गतिविधियों में बिना किसी को भनक लगे सर्विलांस शुरू किया गया। इसके बाद तलाशी अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। 
 










संबंधित समाचार