Jammu Kashmir: नार्को आतंकवाद मामले में चार संदिग्ध हिरासत में, जानिये इस खास एक्शन के बारे में

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को पुंछ जिले में ‘नार्को-आतंकवाद’ के मामलों में चार लोगों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से 13 लाख रुपये से अधिक बरामद किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 June 2023, 12:28 PM IST
google-preferred

पुंछ: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में ‘नार्को-आतंकवाद’ के मामलों में चार लोगों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से 13 लाख रुपये से अधिक बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा ‘नार्को-आतंकवाद’ से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में जारी जांच के तहत एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान अल्लहापीर और भाग्यलदरा गांवों में ये बरामदगी की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि अल्लहापीर गांव से एक संदिग्ध के पास से सात लाख रुपये और सीमा के निकट भाग्यलदरा क्षेत्र से तीन अन्य संदिग्धों के पास से छह लाख रुपये से अधिक बरामद किए गए हैं।

Published : 
  • 12 June 2023, 12:28 PM IST

Related News

No related posts found.