जम्मू-कश्मीरः उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकी ढ़ेर, 7 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गये

जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया जबकि सुरक्षाबलों ने 7 पाकिस्तानी सैनिक को भी मार गिराया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2018, 10:15 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उरी के दुलंजा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया जबकि 7 पाकिस्तानी सैनिक भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया  हैं। बताया जा रहा है कि ये आंतकी जैश-ए-मोहम्मद की आंतकी गैंग के थे। 

आंतकी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिली वैसे ही सुरक्षाबों ने पूरे इलाके को घेर लिया जहां से वो घुसपैठ करते हैं। इसके बाद अपने आप को सुरक्षाबलों से घिरता देख आंतकियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और 6 आंतकियों को ढ़ेर कर लिया।

इन आंतकियों के मारे जाने की पुष्टि जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी शेष पाल वैद ने की। एसपी वैद ने इस कामयाबी के लिए सुरक्षा बलों को बधाई भी दी है।

No related posts found.