Jammu& Kashmir: रियासी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दहशतगर्दों के छिपे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सुदूर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर सोमवार को सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2023, 7:08 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सुदूर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर सोमवार को सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का संयुक्त तलाशी अभियान चसाना में दोपहर में शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल विशाल क्षेत्र में घेराबंदी करने के बाद आगे बढ़े, लेकिन अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी है तथा अतिरिक्त ब्योरे की प्रतीक्षा है।

No related posts found.