जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा मुठभेड़ में तीन लश्कर आतंकी ढ़ेर

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2017, 9:42 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में तीन लश्कर आतंकी मारा गया जबकि अभी भी 2-3 आंतिकियों के छिप होने की खबर है। छिपे आंतकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस का कहना है कि मारे गय तीनों आतंकी पाकिस्तानी है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि हंदवाड़ा में लश्कर के कई आंतकी छिपे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने बल के साथ वहां नाकाबंदी कर पूरे इलाके को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरता देख आतंकियों ने उनपर फायरिंग शूरू कर दी। जवाबी में पुलिस ने भी उसपर फायरिंग की। काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और लश्कर के तीन आतंकी ढ़ेर हो गये।
 

No related posts found.