

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये जम्मू-कश्मीर के ताजा रुझान
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के लिये आज मतगणना हो रही है। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही है।
मतगणना के बीच जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों के रुझान भी सामने आने लगे है। ताजा रुझानों में नेशनल कॉंफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को साफ बहुमत मिलता नजर आ रहा है जबकि भाजपा बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे चल रही है।
ताजा रुझान - (11.30 बजे)
एनसी-कांग्रेस: 52 सीटों पर आगे
भाजपा: 25 सीटों पर आगे
पीडीपी: 02 सीटों पर आगे
अन्य: 08 सीटों पर आगे
बता दें कि 2019 में, जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त किया गया। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को अब 10 साल बाद अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिल जाएगी।