Jammu & Kashmir: महानिदेशक दिलबाग सिंह का दावा, सुरक्षा बल आतंकवाद को खत्म करने के लिए कर रहे हैं काम
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मिलाकर शांति है और सुरक्षा बल प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मिलाकर शांति है और सुरक्षा बल प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिलबाग सिंह, पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों की एक संयुक्त पार्टी के साथ बातचीत कर रहे थे। पुलिस प्रमुख ने आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के त्वरित अभियान की सराहना की।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर पुलिस प्रमुख का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस, अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर, प्रदेश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता और संकल्प के साथ काम कर रही है। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहतर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्होंने पिछले तीन दशकों के दौरान पाकिस्तान प्रायोजित अशांति और विनाश का सबसे बुरा दौर देखा है।
सिंह ने कुलगाम मुठभेड़ का हिस्सा रहे कर्मियों को पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है : पुलिस प्रमुख
पुलिस प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कार्यरत जवान और अधिकारी विभिन्न चुनौतियों से लड़ते हुए अदम्य साहस का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में शांति व्यवस्था मजबूत हो रही है।