Jammu & Kashmir: रियासी में गोवंश तस्कर को पीएसए के तहत किया गया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कथित गोवंश तस्कर को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2023, 4:00 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कथित गोवंश तस्कर को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पौनी तहसील के कोठियां गांव का रहने वाला मोहम्मद आजम एक कुख्यात गोवंश तस्कर है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे कोट भलवाल जेल में रखा गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि आजम का डोजियर रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता के निर्देश पर तैयार किया गया था और जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा गया था, जिन्होंने कड़े पीएसए के तहत उसे औपचारिक रूप से हिरासत में लेने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि राजौरी, रियासी और जम्मू के विभिन्न पुलिस थानों में भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पिछले तीन वर्ष में दर्ज पांच प्राथमिकी में आजम नामजद था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गोवंश तस्करी एवं अन्य आपराधिक मामलों में उसकी लगातार संलिप्तता को देखते हुए और आम जनता की सुरक्षा के लिए उसके खिलाफ कड़े कानून के तहत मामला दर्ज करना आवश्यक था।’’

No related posts found.