भारतीय सेना ने LoC पर मार गिराए 2 घुसपैठिए, नए साल पर हमले की तैयारी में थी PAK की BAT टीम

भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2018, 11:53 AM IST
google-preferred

लखनऊ: भारतीय सेना ने हमले की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। 

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने नौगाम सेक्टर में सीमावर्ती चौकी को निशाना बनाने की बैट की कोशिश नाकाम कर दी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की BAT टीम एलओसी के पास जंगलों में भारी असले के साथ आ रही है, जब ये बॉर्डर के पास थे तो पाकिस्तानी सेना ने उनके कवर के लिए लगातार फायरिंग भी की। 

सेना के जवानों का कहना है कि घुसपैठिए फौजियों के ड्रेस में थे और उनके पास भारी मात्रा में असला बारूद था। उनके पास से काफी हथियार बरामद हुए हैं। भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद होने को लेकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लोग किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे जिसे भारतीय सैनिक ने नाकाम कर दिया।

No related posts found.