Jammu Kashmir: बारामूला में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला आईईडी से भरा बैग

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों को सोमवार तड़के आईईडी जैसी एक वस्तु मिली जिसके बाद श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला आईईडी से भरा बैग
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला आईईडी से भरा बैग


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों को सोमवार तड़के आईईडी जैसी एक वस्तु मिली जिसके बाद श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि संदिग्ध आईईडी एक थैले में रखा हुआ था जो सुरक्षाबलों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हांजीवीरा में मिला।

अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर राजमार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया और संदिग्ध आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तु को पास के खेत में ले जाकर एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।










संबंधित समाचार