Jammu Kashmir: बांदीपोरा में हुआ आतंकी हमला, प्रवासी मजदूर की मौत

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आधी रात में आतंकी हमला हुआ। हमले के दौरान एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर पर हमला
बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर पर हमला


बांदीपोरा: बीती रात जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ। हमले में बिहार के प्रवासी मजदूर पर गोलीबारी हुई, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

मारे गए प्रवासी मजदूर का नाम मोहम्मद अमरेज है। मोहम्मद के भाई ने बताया कि वह दोनों भाई रात को सो रहे थे तभी फायरिंग की आवाज आने लगी। मोहम्मद ने कहा भाई फायरिंग हो रही है, तो उसने कहा यहां तो ये होता ही रहता है। ये कहकर वह वापस सो गया। बाद में उसकी नींद खुली तो देखा कि मोहम्मद वहां नहीं है।

यह भी पढ़ें | Terrorist Attack in Srinagar: श्रीनगर में आतंकी हमला, दो लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट

यह भी पढ़ें: इन वजहों से चुने गए तिरंगे के ये तीन रंग, जानिये इन रंगों के पीछे की पूरी कहानी

मोहम्मद के भाई ने बताया कि उसको वहां न पाकर वह उसे ढूंढने के लिए बाहर गया तो उसको मोहम्मद को खून से लथपथ देखा। उसके बाद उसने सेना को फोन कर इस बारे में जानकारी दी और मोहम्मद को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें | Terror Attack in J&K: बलरामपुर वासियों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी, आतंकियों हमले वाली बस में सवार थे जिले के कई श्रद्धालु

बांदीपोरा में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या की जानकारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमरेज के घरवालों को 2 लाख रुपए देने का किया ऐलान। साथ ही उन्होंने पार्थिव शरीर के पैतृक गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था से जुड़े जरूरी निर्देश दिए हैं।










संबंधित समाचार