Jammu Kashmir: ईद की छुट्टी पर घर कुलगाम आया सेना का जवान लापता,बड़े पैमाने पर तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने की खबर है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 July 2023, 7:09 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने की खबर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के अचथल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे।

अधिकारियों के मुताबिक, वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली।

अधिकारियों के अनुसार, वानी का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया है।

लापता सैनिक के पिता मोहम्मद अय्यूब वानी ने बताया कि उनके बेटे को रविवार को लद्दाख क्षेत्र में ड्यूटी पर लौटना था। उन्होंने वानी के अपहरण की आशंका जताते हुए अपहरकर्ताओं से उन्हें सही सलामत छोड़ने की अपील की है, क्योंकि वह अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोहम्मद अय्यूब वानी ने संवाददाताओं से कहा, “मैं सभी भाइयों से अपील करता हूं कि मेरे बेटे को जिंदा छोड़ दें। अगर उसने किसी को परेशान किया है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। अगर वे चाहें, तो मैं उसकी नौकरी भी छुड़वा दूंगा।”

उन्होंने बताया कि उनका बेटा शनिवार शाम को मांस खरीदने के लिए बाजार गया था और उसे रविवार को लद्दाख क्षेत्र में ड्यूटी पर लौटना था।

मोहम्मद अय्यूब वानी ने कहा, “उसने अपने भाई से कहा कि वह उसे कल (रविवार) हवाई अड्डे पर छोड़ दे। कुछ देर बाद हमें फोन आया कि उसकी कार लावारिस हालत में मिली है और उसके दरवाजे खुले हुए हैं।”

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि कार में खून के निशान थे, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। पुलिस ने वानी का पता लगाने के लिए कुलगाम जिले और आसपास के इलाकों में छापे मारे।

Published : 
  • 30 July 2023, 7:09 PM IST

Related News

No related posts found.