Jammu & Kashmir: जम्मू के अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग

बीएसएफ के चौकस जवानों ने गुरुवार तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर में एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद उस पर गोलीबारी करके उसे वापस लौटने को मजबूर कर दिया। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 June 2022, 1:14 PM IST
google-preferred

जम्मू:  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चौकस जवानों ने गुरुवार तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर में एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद उस पर गोलीबारी करके उसे वापस लौटने को मजबूर कर दिया।बीएसएफ के प्रवक्ता एवं उप-महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने बताया कि अरनिया सेक्टर में तड़के करीब सवा चार बजे एक ड्रोन होने के माजूदगी की आशंका जताई गई।

इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलीबारी की जिसके बाद वह लौट गया।गौरतलब है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी आज ही दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं और शाम कोआईआईएम-जम्मू के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

इसकी वजह से यहां जम्मू और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।इससे पहले जम्मू के कान्हाचक सेक्टर में सात जून को पुलिस और बीएसएफ ने ड्रोन से बंधे पेलोड को मार गिराया था और टिफिन बॉक्स में टाइमर आईईडी बरामद किया था।  (वार्ता)

Published : 
  • 9 June 2022, 1:14 PM IST

Related News

No related posts found.