

जम्मू सड़क हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं में अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, भरतपुर, लालपुर क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। हाथरस प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जम्मू: पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे में करीब 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। 20 घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह बस (UP-86 EC 4078) हरियाणा के कुरूक्षेत्र से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं को शिवखोरी, पौनी ले जा रही थी। बस में सवार श्रद्धालु अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, भरतपुर, लालपुर के रहने वाले हैं।
इस बस में अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के बताये जा रहे हैं। बस हादसे के बाद हाथरस में कोहराम मच गया है। हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने जिले के लोगों की सहायता के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी किये है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।पीएम मोदी ने कहा, "अखनूर में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं। बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।"
हेल्पलाइन नंबर्स
05722227041 और 05722227042
इन नंबरो पर फोन करके लोग हादसे और अपने परिजनों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं, जो निम्न तरह से है।
जम्मू डीएम ऑफिस- 9622699666, 9419160547
जम्मू एसपी ऑफिस- 9419172197, 9419194102, 9596869639
मेडिकल- 9419190500, 941919049