

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप बुधवार को कुछ संदिग्ध हरकतें नजर आने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप बुधवार को कुछ संदिग्ध हरकतें नजर आने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि साविजान सेक्टर में तड़के यह अभियान शुरू किया जो खबर लिखे जाने तक जारी था।
उन्होंने बताया कि सैनिकों को सीमापार से इस तरफ संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह के घुसपैठ करने की कोशिश नजर आयी।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में और सैन्यकर्मी भेजे गये हैं तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
No related posts found.