जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्री की रास्ते में मौत

यूपी के गाजियाबाद जिले से मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा रहे एक तीर्थयात्री की रास्ते में मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये कैसे हुआ यह हादसा..

Updated : 23 October 2018, 4:22 PM IST
google-preferred

जम्मू-कश्मीर: रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में, उत्तर प्रदेश के 61 वर्षीय एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले हरबीर सिंह तेवतिया सोमवार की शाम को गुफा स्थित मंदिर के लिए कटरा आधार शिविर से निकलने के बाद रास्ते में सत्य प्वाइंट के पास बेहोश होकर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जाएंगे जम्मू-कश्मीर, लेंगे सुरक्षा स्थिति का जायजा 

वैष्णो देवी मंदिर का रास्ता (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर 

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री को तुरंत हिमकोटी डिस्पेन्सरी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि तेवतिया को दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उनकी मौत हो गयी (भाषा)
 

Published : 
  • 23 October 2018, 4:22 PM IST

Related News

No related posts found.