जम्मू-कश्मीर: पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति को लूटने के आरोप में दो भाई गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के सांबा में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति को कथित तौर पर घायल करने और लूटने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सांबा/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति को कथित तौर पर घायल करने और लूटने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार शर्मा ने कहा कि स्माइलपुर के रहने वाले आरोपी बच्चन लाल और लवली कुमार ने कथित तौर पर उस व्यक्ति को रोका और उसे एक मामले की जांच के लिए बाड़ी ब्राह्मण इलाके के एक पुलिस थाने में अपने साथ चलने को कहा।
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर उन्होंने उस व्यक्ति पर तेज धार वाले हथियारों से हमला किया और उसे लूटने के बाद मौके से फरार हो गए।
अधिकारी ने कहा, पुलिस ने अपराध के तीन घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने कथित तौर पर अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू, पुलिस और सेना का एक-एक जैकेट तथा पुलिस की एक टोपी जब्त की है।