पुंछ सेक्‍टर के कृष्‍णा घाटी में पाकिस्‍तान ने तोड़ा सीजफायर

डीएन ब्यूरो

पाकिस्‍तान ने एक बार फिर रविवार की सुबह से सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्‍टर के कृष्‍णा घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए गोलाबारी सुबह शुरू हो गई है। साथ ही पाकिस्‍तान ने मोर्टार भी दागे हैं। भारतीय सेना के जवान सीजफायर का लगातार जवाब दे रहे हैं।

पुंछ क्षेत्र के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान रविवार सुबह से ही लगातार फायरिंग कर रहा है। पा‍क की ओर कई मोर्टार भी दागे गए हैं। पाकिस्‍तान की ओर से लगभग तीन घंटे सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक लगातार फायरिंग जारी रही।

पिछले कुछ दिनों से लगातार पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके कारण एलओसी पर लगातार तनाव के हालात बने हुए हैं। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।
 

यह भी पढ़ें | Pakistan: इमरान ने माना भारत से हुआ युद्ध तो हारेगा पाकिस्तान










संबंधित समाचार