Jammu and Kashmir: रियासी में चिनाब नदी में राफ्ट पलटा, सभी 13 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 13 लोगों को लेकर जा रहा एक ‘राफ्ट’ सोमवार को पुल के एक खंभे से टकराने के बाद चिनाब नदी में पलट गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 13 लोगों को लेकर जा रहा एक 'राफ्ट' सोमवार को पुल के एक खंभे से टकराने के बाद चिनाब नदी में पलट गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में पांच महिलाओं समेत सभी 13 लोग नदी में गिर गए, लेकिन उन्होंने लाइफ जैकेट पहन रखी थी जिससे उसकी जान बच गई।

उन्होंने बताया कि राफ्टिंग संचालकों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और सभी 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

उन्होंने बताया कि चौबीस लोग शिव खोड़ी के गुफा मंदिर की यात्रा के बाद राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे तभी बारादरी इलाके में पुल के खंभे से टकराने के बाद यह हादसा हुआ।

एक महिला ने बताया, 'माता वैष्णोदेवी और भगवान शिव ने हमें बचाया। हमें बचाने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा। हम पानी में चले गए थे और तेज धारा हमें काफी दूर तक ले गई, लेकिन हमने एक-दूसरे का हाथ पकड़े रखा और सब एक ही साथ रहे।'

 

Published : 

No related posts found.