जम्मू-कश्मीर: मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति कुर्क की गई

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की अचल संपत्ति कुर्क कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 January 2024, 4:02 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की अचल संपत्ति कुर्क कर ली है।

पिछले कुछ दिनों में इस तरह की यह दूसरी कार्रवाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि कुलगाम के बुचरु इलाके में बरकतुल्ला मीर का निर्माणाधीन घर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम-1985 के तहत कुर्क किया गया है।

इसे भी पढ़े : Seaside Pilgrimage Town of Puri जगन्नाथ मंदिर विरासत गलियारा परियोजना के उद्घाटन से पहले ही पुरी पहुंचने लगे हैं श्रद्धालु

अधिकारी ने बताया कि स्वामी इस संपत्ति को बेच/पट्टे पर नहीं दे सकता या किसी और को हस्तांतरित नहीं कर सकता।

इससे पहले, पुलिस ने सोमवार को कथित मादक पदार्थ तस्कर कुलगाम के खुदवानी कैमोह निवासी माशूक अहमद शेख की 625 वर्ग फुट की संपत्ति कुर्क की थी।

 

Published : 
  • 16 January 2024, 4:02 PM IST

Related News

No related posts found.