पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर के डीजीपी की सख्त चेतावनी
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान में रह रहे स्थानीय आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें सीमा पार भी शांति से रहने नहीं दिया जाएगा।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
किश्तवाड़/जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान में रह रहे स्थानीय आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें सीमा पार भी शांति से रहने नहीं दिया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिंह ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों की यहां स्थित संपत्तियों को कुर्क करना पहले ही शुरू कर दिया है और कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Jammu &Kashmir: आातंकवादियों, मादक पदार्थ, हथियार भेजने की कोशिश कर रहा है पाक
पुलिस प्रमुख ने किश्तवाड़ में एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उन गद्दारों (स्थानीय आतंकवादियों) को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं, जो सीमा पार चले गए हैं और यहां (जम्मू कश्मीर में) आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे शांति से वहां भी नहीं रह सकते क्योंकि हम उन तक पहुंच बनाएंगे और जो लोग यहां से उनका समर्थन कर रहे हैं, उनसे भी सख्ती से निपटा जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों वाली चिनाब घाटी पूर्व में आतंकवादियों के निशाने पर थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और उन्हें पैर जमाने नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: महानिदेशक दिलबाग सिंह का दावा, सुरक्षा बल आतंकवाद को खत्म करने के लिए कर रहे हैं काम
सिंह ने कहा, 'स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षा बलों द्वारा डोडा-किश्तवाड़ रेंज की कड़ी सुरक्षा की जा रही है। आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश करने वाले बुरे तत्वों को करारा जवाब दिया जाएगा।'