Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पीएसए के तहत अपराधी को हिरासत में लिया गया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को एक कथित अपराधी को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2024, 4:41 PM IST
google-preferred

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को एक कथित अपराधी को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि रामनगर का निवासी अशरफ अली उर्फ ‘शिफू’ सार्वजनिक शांति के लिए खतरा बन गया है, जिसके कारण जिला मजिस्ट्रेट ने पीएसए के तहत उसकी हिरासत के आदेश जारी किए।

उन्होंने कहा कि उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने गोवंश तस्करी, चोरी और अवैध शराब जैसी आपराधिक गतिविधियों में लगातार शामिल रहने के आरोप में अली के खिलाफ पीएसए का डोजियर तैयार किया।

 

No related posts found.