जम्मू-कश्मीर: तंगधार सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकी ढ़ेर

जम्मू एवं कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। पूरी खबर..

Updated : 26 May 2018, 11:22 AM IST
google-preferred

श्रीनगर:  उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे तंगधार सेक्‍टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने सीमा पर घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया।

बताया जा रहा है कि ये आंतकी तंगधार में शनिवार सुबह  घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस बात की भनक  सुरक्षाबलों को लग गई और इसके बाद इन सर्च ऑपरेशन कर सुरक्षाबलों ने इन आंतकियों को मार गिराया। फिलहाल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

बता दें कि केंद्र सरकार ने रमजान के दौरान सुरक्षाबलों से जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन नहीं चलाने के लिए कहा है। इसके बाद से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है। सरकार की ओर से ये भी कहा गया था कि रमजान के महीने में आतंकियों की ओर से हमला करने के बाद ही सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने राज्‍य सरकार की मांग पर जम्‍मू-कश्‍मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया था।

Published : 
  • 26 May 2018, 11:22 AM IST

Related News

No related posts found.