Entertaiment: फिल्म निर्देशक राजामौली ने बताया जेम्स कैमरून ने दो बार देखी ‘आरआरआर’

डीएन ब्यूरो

फिल्मकार एस. एस. राजामौली और संगीतकार एम. एम. कीरावानी हॉलीवुड के महान निर्देशक जेम्स कैमरून से मिलकर सातवें आसमान पर हैं, जिन्होंने न सिर्फ उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ की तारीफ़ की, बल्कि यह भी बताया कि उन्होंने दो बार फिल्म देखी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिल्मकार एस. एस. राजामौली  (फाइल फोटो)
फिल्मकार एस. एस. राजामौली (फाइल फोटो)


लॉस एंजिलिस: फिल्मकार एस. एस. राजामौली और संगीतकार एम. एम. कीरावानी हॉलीवुड के महान निर्देशक जेम्स कैमरून से मिलकर सातवें आसमान पर हैं, जिन्होंने न सिर्फ उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ की तारीफ़ की, बल्कि यह भी बताया कि उन्होंने दो बार फिल्म देखी है।

फिल्म ‘आरआरआर’ को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में विभिन्न श्रेणियों में नामित किया गया और इन समारोह में शिरकत करने के लिए राजामौली तथा कीरावानी अमेरिका में हैं।

‘आरआरआर’ ने विश्व मंच पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ (सीसीए) में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म और ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। इससे पहले गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में भी ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया था।

यह भी पढ़ें | एस एस राजामौली को मिला हॉलीवुड फिल्म बनाना ऑफर, 'Avatar' डायरेक्टर ने कही ये बात

राजामौली ने ट्वीट किया, ‘‘ महान निर्देशक जेम्स कैमरून ने ‘आरआरआर’ देखी है..उन्हें फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने न सिर्फ अपनी पत्नी सूजी को यह फिल्म देखने को कहा, बल्कि खुद उनके साथ दोबारा फिल्म देखी। सर, मुझे विश्वास नहीं होता कि आपने हमसे पूरे 10 मिनट हमारी फिल्म पर बात की। जैसा कि आपने कहा था, मैं सातवें आसमान पर हूं। शुक्रिया।’’

कैमरून को ‘द टर्मिनेटर’, ‘एलियन्स’, ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन करने के लिए पहचाना जाता है।

संगीतकार कीरावानी ने कहा, ‘‘ महान जेम्स कैमरून ने दो बार ‘आरआरआर’ देखी और मेरे संगीत पर अपनी राय दी। बहुत उत्साहित हूं.. उन्होंने इस बात की सराहना की कि ‘आरआरआर’ का संगीत विशिष्ट पश्चिमी फिल्मों से कैसे अलग है। यह मेरे काम का बड़ा सम्मान है।’’

यह भी पढ़ें | Oscar Nomination: 'नाटू नाटू' ने रचा इतिहास, हुई ऑस्कर में एंट्री, पढ़ें पूरी डीटेल

‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ में ‘आरआरआर’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (राजामौली), सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ विज़ुएल इफेक्ट्स (वी श्रीनिवास मोहन) और सर्वश्रेष्ठ गीत (नाटु नाटु) की श्रेणी में नामित थी।

‘आरआरआर’ भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक के समय पर आधारित है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं।










संबंधित समाचार