Tamil Nadu: तमिलनाडु के अलंगनल्लुर में जल्लीकट्टू का खेल शुरू

तमिलनाडु के अलंगनल्लुर में मंगलवार को कई युवकों ने सांडों को काबू में करने के खेल जल्लीकट्टू में हिस्सा लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 January 2023, 3:55 PM IST
google-preferred

मदुरै: तमिलनाडु के अलंगनल्लुर में मंगलवार को कई युवकों ने सांडों को काबू में करने के खेल जल्लीकट्टू में हिस्सा लिया।

बालू और घास वाले खेल के मैदान के प्रवेश द्वार ‘वाडीवसल’ से जैसे ही सांड बाहर आए, प्रतिभागियों ने उन्हें काबू करने की कोशिश शुरू कर दी। कई प्रतिभागी सांडों के कूबड़ को पकड़कर उन्हें काबू करने की कोशिश करते देखे। कुछ ही देर में करीब 15 पुरुष इसमें घायल हो गए थे।

शाम तक इसमें 500 से अधिक सांडों और 300 से अधिक प्रतिभागियों (सांड को काबू करने वाले) के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलंगनल्लुर में जल्लीकट्टू काफी लोकप्रिय है।

Published : 
  • 17 January 2023, 3:55 PM IST