

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत हरैया रघुवीर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई ओवरहेड टैंक की बांउड्रीवाल गिरने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत एक गांव जलजीवन मिशन के तहत किये गये सरकारी कार्यों को पोल खुल घई है। मिशन के तहत बनाई गई ओवर हेड टैंक की बांउड्रीवॉल अचानक गिर गई, ग्रामीणों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।
भ्रष्टाचार की खुली पोल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत हरैया रघुवीर गांव में जलजीवन मिशन के तहत बनाई जा रही ओवरहेड टैंक की बाउंड्रीवाल छह माह के भीतर ही भरभराकर गिर गई, जिससे इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गई।
छह माह भी नहीं टिकी बाउंड्रीवाल
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पहले टंकी कार्यालय के बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य हुआ है। पहली बरसात के समय अचानक पानी टंकी की बाउन्ड्रीवाल धराशायी हो गयी है।
गांव के लोगों ने इसकी गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। लोगों ने बताया कि इसके निर्माण के समय ही इसे मानक विहीन बनाया जा रहा था लेकिन कोई बोलने वाला नहीं था।
No related posts found.