इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत,16 घायल

इंडोनेशिया के जावा प्रांत में सोमवार को सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2022, 3:06 PM IST
google-preferred

जकार्ता: इंडोनेशिया के जावा प्रांत में सोमवार को सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये।डॉक्टर और अधिकारियों ने यह जानकारी दी।खोज एवं बचाव अभियान मामलों के प्रांतीय प्रमुख आई वायन सुयतना ने बताया कि हादसा आज सुबह मोजोकर्टो जिले में एक टोल रोड पर उस समय हुआ

जब बस सड़क किनारे स्थित पोल से टकरा गई। उन्होंने कहा  शायद ड्राइवर बहुत थका हुआ था  इसलिए वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका। पुलिस घटना की जांच करेगी ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सके।

डॉ. वहीदीन सुदिरोहुसोदो अस्पताल की आपातकालीन इकाई के प्रभारी डॉक्टर मुहम्मद बायू एसडी ने कहा कि 13 शव उनके अस्पताल में हैं जबकि एक-एक शव सिट्रा मेडिका अस्पताल और बसोनी अस्पताल में है। घायलों को यहां के अलावा बसोनी अस्पताल, सिट्रा मेडिका अस्पताल एम्मा अस्पताल और गैटोएल अस्पताल भर्ती किया गया है। ( वार्ता)

Published : 
  • 16 May 2022, 3:06 PM IST

Related News

No related posts found.