Maharashtra: गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका युवक, पानी से भरी खदान में डूबकर मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पानी से भरी खदान में तैरने गए 22 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2023, 12:40 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पानी से भरी खदान में तैरने गए 22 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तड़वी ने सोमवार को  बताया कि तुर्भे इलाके के इंदिरा नगर में रहने वाला हिमांशु म्हात्रे रविवार शाम को एक खदान में तैरने गया लेकिन उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगाया पाया और पानी में डूब गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने तलाश अभियान चलाया लेकिन रात को अंधेरे के कारण अभियान रोकना पड़ा।

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) का एक दल सोमवार सुबह करीब सात बजे खदान में उतरा और शव बाहर निकाला।

शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि रबाले पुलिस ने अभी दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

No related posts found.