Jaishankar Nepal Visit: जयशंकर ने काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के किए दर्शन
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
काठमांडू: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
जयशंकर 2024 में विदेश की पहली यात्रा पर बृहस्पतिवार को नेपाल पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें |
Nepal: विदेश मंत्री जयशंकर ने काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए
उन्होंने यात्रा के दूसरे दिन देश में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करने से पहले सुबह-सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार काठमांडू के पूर्वी बाहरी भाग में पवित्र बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ नेपाल में सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। दुनियाभर से हजारों हिंदू श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं।
यह भी पढ़ें |
Nepal: नेपाल की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ, भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए 7.5 करोड़ डॉलर की देगा मदद
सदियों पुराना यह मंदिर हिंदू देवता शिव को समर्पित हैं और वह पशुओं के संरक्षक पशुपति के अपने अवतार में यहां विराजमान हैं।