जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका में रूस के विदेश मंत्री से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और हाल के वैश्विक घटनाक्रम पर उनसे चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2023, 1:31 PM IST
google-preferred

जोहानिसबर्ग: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और हाल के वैश्विक घटनाक्रम पर उनसे चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रूस के विदेश मंत्री लावरोव इस शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

यूक्रेन में युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है जिसके चलते वह ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन के लिए जोहानिसबर्ग नहीं आए हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात कर खुश हूं। हाल के वैश्विक घटनाक्रम पर सार्थक चर्चा की गयी।’’

No related posts found.