जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ यूक्रेन मुद्दे, हिंद प्रशांत पर चर्चा की

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को यहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और यू्क्रेन, म्यांमा और हिंद प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल)
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल)


जकार्ता: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को यहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और यू्क्रेन, म्यांमा और हिंद प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर अभी इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता आए हुए हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात सुखद रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल में अमेरिका यात्रा के बाद चर्चा की। यू्क्रेन, म्यांमा और हिंद प्रशांत जैसे मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया।’’

हिन्द प्रशांत क्षेत्र में हिन्द महासागर, पश्चिमी एवं मध्य प्रशांत महासागर तथा दक्षिण चीन सागर आते हैं। इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता की पृष्ठभूमि में अमेरिका, भारत तथा दुनिया की कई अन्य ताकतें हिन्द प्रशांत क्षेत्र को खुला और मुक्त क्षेत्र बनाने की जरूरत पर जोर देते रहे हैं।

विदेश मंत्री जयशंकर आसियान के तहत विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने इंडोनेशिया गए हैं जिसका प्रारूप आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर बैठक और आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) है।

जयशंकर ने आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) की बैठक से इतर यूरोपीय संघ के लिए विदेशी मामलों एवं सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि और यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष जोसेफ बोरेल फोंटीलिस से भी मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल फोंटीलिस के साथ आज एआरएफ की बैठक से इतर मुलाकात हुई और यूक्रेन संघर्ष, म्यांमा की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।

जकार्ता के बाद जयशंकर रविवार को मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी) तंत्र की 12वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बैंकॉक जाएंगे।

 










संबंधित समाचार