पुलवामा में जैश का आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोलाबारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से एके-56 राइफल और ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किये।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से एके-56 राइफल और ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किये।
One Jaish-e-Mohammed terrorist arrested from Satura village of Tral area yesterday. The joint team of police & security forces apprehended the terrorist at Satura crossing in an ambush while he was found under suspicious circumstances. Arms&ammunition recovered: J&K Police pic.twitter.com/6YyTKRKBwb
यह भी पढ़ें | National: शोपियां में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार
— ANI (@ANI) May 6, 2020
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने त्राल के सतूरा में एक आतंकवादी को पकड़ा, आतंकवादी को मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी से एक एके-56 राइफल, तीन चीनी ग्रेनेड और दो माेबाइल फोन सहित भारी मात्रा मेें हथियार और गोलाबारूद बरामद किये हैं।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
जम्मू: पिता की हत्या के आरोप में बेटे सहित तीन लोग गिरफ्तार