जयराम ठाकुर ने ली हिमाचल के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ

डीएन ब्यूरो

जयराम ठाकुर नेे आज हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनयता की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की और ठाकुर को नये मुख्यमंत्री के रूप बधाई दी ।

शपथ लेते जयराम ठाकुर
शपथ लेते जयराम ठाकुर


शिमला: जयराम ठाकुर नेे आज हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेता पहुंचे। जयराम के अलावा 11 मंत्री भी आज अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगें। हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें | विप्लव देव ने ली त्रिपुरा के सीएम पद की शपथ, जिष्णु देव बर्मन बने डिप्टी सीएम

जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगे। जयराम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था। यह शपथ ग्रहण समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित किया गया। 

यह भी पढ़ें | मेघालय में NDA राज, अमित शाह और राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने ली सीएम पद की शपथ

गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 68 में से 44 सीटें जीती। 










संबंधित समाचार