Jaipur: हाई टेंशन तार की चपेट में आकर वोल्वो बस में लगी भीषण आग, तीन की मौत, एक दर्जन लोग अस्पताल में
हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर एक वोल्वो बस देखते ही देखते जलकर खाक हो गयी। इस भीषण अग्निकांड में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक वोल्वो बस भीषण अग्निकांड का शिकार हो गयी। ग्यारह हजार केवी का तार टूटकर गिरने से वोल्वो बस में भीषण आग लग गयी। इस हादस में तीन की जिंदा जलकर मौत हो गयी जबकि एक दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गये। झुलसे लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस में आग लगने की यह दर्दनाक घटना आज सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में दिल्ली रोड की है। यहां पहले ग्यारह हजार केवी का तार टूटकर वोल्वो बस पर गिरा और उसके बाद बस में आग लग गई।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
इस अग्निकांड में बस में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। बस में सवार एक दर्जन से भी ज्यादा सवारियों को झुलसने के कारण दिल्ली रोड स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में झुलसे कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी। अचरोल क्षेत्र के नजदीक यह हादसा हुआ। बस सड़क किनारे एक बिजली के पोल से टकराई। पोल से टकराते ही बस के उपर ग्यारह हजार केवी का तार टूटकर गिया गया और देखते ही देखते बस में आग लग गई। बस में आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें |
निजी बस पलटने से युवती सहित दो लोगों की मौत, 29 अन्य घायल
पुलिस और विद्युत विभाग की टीम जब तक पहुंच पाती तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। दो एंबुलेंस की मदद से झुलसे हुए घायल लोगों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है।